India vs England: कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गेंद से इतिहास रच दिया है. वो टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में सीरीज का पहला टी20 मैच चल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इँग्लिश टीम को 132 रनों पर रोक दिया. इसमें अहम भूमिका अर्शदीप सिंह ने अदा की. उन्होंने अपने 4 ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट निकाले और टी20 में भारत के लिए इतिहास रच दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में 2 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में लेग स्पिनर युजी चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

चहल का रिकॉर्ड टूटा

टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने 2016 से लेकर 2023 तक 80 टी20 मैच में 96 विकेट झटके निकाले थे, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने महज 2022 से 2025 तक नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने ये कारनामा महज 61वें टी20 मैच में कर दिखाया. इस तरह वो भारत के लिए सबसे तेज 96 विकेट लेने के मामले में भी चहल से आगे निकल चुके हैं.

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

97-अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96-युजवेंद्र चहल (80)
90-भुवनेश्वर कुमार (87)
89-जसप्रीत बुमरा (70)
89-हार्दिक पंड्या (110)

मैच का हाल, टीम इंडिया की 7 विकेट से धमाकेदार जीत

अगर मैच की बात करें तो भारत ने कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 132 रनों पर समेट दिया. इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए महज 12.5 ओवरों में टारगेट चेज कर लिया. टीम के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

भारत (प्लेइंग इलेवन)- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H