IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रोमांचक और निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैनचेस्टर में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मेजबान टीम के पास 2-1 की बढ़त हासिल है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। जहां शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें सीरीज बराबर करने पर होंगी, वहीं इंग्लैंड जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा पक्का करना चाहेगा।

ओवल टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के पास मिलकर दो ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा और इसके लिए उन्हें कोई असंभव काम नहीं करना पड़ेगा।

बस 4 और शतक और टूट जाएगा 70 साल पुराना रिकॉर्ड

अब तक सीरीज में कुल 18 शतक लग चुके हैं। अगर ओवल टेस्ट में 4 और शतक देखने को मिलते हैं, तो साल 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बने 21 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को यह सीरीज पार कर लेगी। उस ऐतिहासिक सीरीज के बाद से किसी भी टेस्ट सीरीज में इतने शतक नहीं लगे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड टूटना बिल्कुल मुमकिन लग रहा है।

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी चाहिए सिर्फ एक शतक

अब तक इस सीरीज में दोनों टीमों के कुल 12 अलग-अलग बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। भारत और इंग्लैंड की ओर से 6-6 बल्लेबाजों ने सेंचुरी मारी है। यह खुद में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है। अगर ओवल टेस्ट में कोई नया बल्लेबाज शतक लगा देता है, यानी जिसने अभी तक सीरीज में सेंचुरी नहीं मारी तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा और सीरीज इतिहास में दर्ज हो जाएगी।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाजशतकइंग्लैंड बल्लेबाजशतक
शुभमन गिल4जेमी स्मिथ1
केएल राहुल2जो रूट1
ऋषभ पंत2बेन डकेट1
रवींद्र जडेजा1हैरी ब्रूक1
यशस्वी जायसवाल1बेन स्टोक्स1
वाशिंगटन सुंदर1ओली पोप1

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H