Jos Butler: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ा कमाल किया है. वो इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने 150 का आंकड़ा पार किया है.
Jos Butler: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 165 रन बनाए हैं. भारत को मैच जीतने के लिए 166 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड के लिए दूसरे मैच में कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. उन्होंने इस पारी के दम पर टी20 में इतिहास रच दिया. वो इस फॉर्मेट में 150 छक्के पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
चेन्नई टी20 से पहले जोस बटलर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 147 छक्के थे. चेन्नई में तीन छक्के जमाकर वो 150 के आंकड़े तक पहुंचे. अब वो टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. बटलर से गे सिर्फ रोहित शर्मा (205 छक्के), मार्टिन गप्टिल (173) और यूएई के मुहम्मद वसीम (158) हैं.
निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ा
दूसरे टी20 मैच में जोस बटलर 45 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. इस पारी में 27 रन बनाते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. वो वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. बटलर के नाम अब 611 रन हो गए हैं. दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन हो गए हैं. जिनके नाम 592 रन है.
बढ़िया फॉर्म में चल रहे बटलर
भारत के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में इंग्लैंड के कप्ता जोस बटलर का बल्ला खूब बोल रहा है. पहले मैच में उन्होंने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए थे, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जमाए थे. फिर दूसरे मैच में भी ताबड़तोड़ अंदाज में 45 रन कूटे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत (प्लेइंग इलेवन)- संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें