IND vs ENG: भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर आखिरकार इतिहास रच ही दिया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जो न सिर्फ इस मैदान पर भारत की पहली जीत है, बल्कि विदेशी ज़मीन पर अब तक की सबसे बड़ी जीतों में भी एक है।

इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 271 रन पर ही ढेर हो गई। इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस जीत के पीछे पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे, जिनकी दमदार परफॉर्मेंस ने मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया।

  1. शुभमन गिल

टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इस टेस्ट को यादगार बना दिया। उन्होंने पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रन की मैराथन पारी खेली और इंग्लिश गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में उन्होंने और भी आक्रामक अंदाज़ अपनाया और 161 रन सिर्फ 162 गेंदों में ठोक डाले। इस मैच में उनके बल्ले से कुल 43 चौके और 11 छक्के निकले। दो टेस्ट में 585 रन बनाकर गिल फिलहाल सीरीज के सुपरस्टार बने हुए हैं।

  1. आकाश दीप

तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने जो किया, वह लंबे समय तक याद रखा जाएगा। पहली पारी में 88 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लेते हुए उन्होंने इंग्लैंड की रीढ़ तोड़ दी। नई गेंद से उनकी सीम मूवमेंट ने दोनों पारियों में इंग्लिश बल्लेबाज़ों को बार-बार चौंकाया।

  1. मोहम्मद सिराज

जहां पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार थी, वहीं मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 70 रन देकर 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया। बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने अगुवाई करते हुए दूसरी पारी में भी एक विकेट चटकाया और इंग्लैंड की वापसी की हर उम्मीद को कुचल दिया।

  1. रविंद्र जडेजा

जडेजा ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे टीम के लिए कितने अहम हैं। पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में नाबाद 69 रन बनाकर उन्होंने भारत की बढ़त को मजबूत किया। गेंद से भी उन्होंने एक विकेट झटका और पूरे मैच में नियंत्रण बनाए रखा।

  1. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे। पहली पारी में उन्होंने 87 रनों की पारी खेली, जो टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में मददगार रही। दूसरी पारी में भी उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए।

मैच में क्या हुआ?

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में मेज़बान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान गिल की 269 रनों की ऐतिहासिक पारी के दम पर 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर आउट कर 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद भारत ने शुभमन गिल के शतक (161 रन) की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी। इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था।

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान आकाश दीप की अगुवाई में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 271 रन पर ऑलआउट कर दिया और 336 रनों से जीत हासिल की। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H