रांची। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही इंग्लैंड दूसरी पारी में 46 रनों की बढ़त के साथ मैदान में उतरी. एक समय में 200-220 रनों पर सिमटती नजर आ रही भारतीय पारी को संवारने में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का बड़ा योगदान रहा, जो महज 10 रनों से अपना पहला शतक चूक गए. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, जवानों ने 3 माओवादियों को मार गिराया
भारत ने अपने पहली पारी की शुरुआत ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने आज सुबह 7 विकेट के नुकसान पर 219 रनों से शुरू की. शुरुआती घंटों में सधी हुई पारी के साथ भारत के स्कोर को आगे बढ़ाते जा रहे जुरेल और यादव की जोड़ी 253 रनों पर टूटी, जब कुलदीप को जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया. कुलदीप के बाद मैदान पर उतरे आकाश दीप ने भी जुरेल का अच्छा साथ दिया और पारी को 293 रनों तक ले गए. अर्शदीप के जाने के बाद जुरेल ज्यादा देर पारी को नहीं संभाल पाए और टॉम हार्टले की गेंद पर 90 रनों पर बोल्ड हो गए.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : दुर्ग विश्वविद्यालय आयोजित कर रहा ऑनलाइन प्रतियोगिता, जमा करने की आज अंतिम तिथि…
जुरेल भले ही दस रनों से अपने पहले शतक से चूक गए, लेकिन न केवल उन्हें भारतीय खिलाड़ियों और दर्शक से सराहना मिली, बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी और अंपायर ने भी उनके जुझारू प्रदर्शन की सराहना की. अपनी दूसरे टेस्ट में जुरेल ने 90 रनों की पारी में न केवल शांत दिमाग रहे, बल्कि परिस्थितियों के हिसाब से अपनी बैटिंग को भी शिफ्ट कर भारतीय टीम के बेहतर भविष्य का इशारा दे दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक