स्पोर्ट्स डेस्क- आखिरकार वो इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को था, इंग्लैंड इन दिनों इंडिया के दौरे पर है जहां टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इंडिया-इंग्लैंड मुकाबले की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होने जा रहा है।
शुरुआत में चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, और फिर उसके बाद 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी और फिर उसके बाद 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
4 मैच की टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है, 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दिन में 9:30 बजे से शुरू होगा, इसके बाद टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से खेला जाएगा, और ये मुकाबला भी भारतीय समयानुसार दिन में 9.30 बजे से शरू होगा। और यह भी चेन्नई में ही खेला जाएगा।
तो वहीं सीरीज तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से शुरू होगा इस टेस्ट मैच की खास बात यह है कि यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा तो वहीं और यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा तो वहीं सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा लेकिन यह भारतीय समयानुसार दिन में 9:30 बजे से शुरू होगा और यह मुकाबला 4 मार्च से खेला जाएगा।
5 मैच की टी-20 सीरीज
इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की T20 सीरीज होगी जिसकी शुरुआत 12 मार्च से है। टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे।
12 मार्च को अहमदाबाद में सीरीज का पहला t20 मैच खेला जाएगा दूसरा T20 मैच 14 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा तीसरा T20 मैच 16 मार्च को चौथा T20 मैच 18 मार्च को और पांचवा T20 मैच 20 मार्च को खेला जाएगा। और ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे से शुरू होंगे।
3 मैच की वनडे सीरीज
टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे, और सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे भारतीय समयानुसार दिन में 1.30 बजे से शुरू होंगे। 23 मार्च को पहला वन डे मैच खेला जाएगा, 26 मार्च को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा, और फिर तीसरा वनडे मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।