India vs England T20 WC 2024 semifinal: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल, गयाना में बारिश रुक चुकी है. ताजा अपडेट के मुताबिक अंपायरों के ग्राउंड इंस्पेक्शन के बाद टॉस का और मैच शुरू होने का टाइम अपडेट हो चुका है. इसके मुताबिक टॉस 8 बजकर 50 मिनट पर और मैच 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.
मैच के वक्त बारिश की 75% आशंका
मैच के वक्त भी गयाना में बारिश की 75% तक आशंका है और कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। मैच नहीं होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप टॉपर रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर थी, इसलिए उन्हें नुकसान हो सकता है.
सेमीफाइनल 2 के लिए नहीं है रिजर्व डे
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे इसलिए नहीं है क्योंकि यह मैच 27 जून को खेला जाना है. ऐसे में फाइन और इस सेमीफाइनल के बीच एक दिन का ही गैप है. अगर आईसीसी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के लिए रिजर्व डे रखता और मुकाबला बारिश के कारण अगले दिन खेला जाता तो फाइनल में पहुंचने वाली टीम को लगातार तीन दिन मैच खेलने होते, जो खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए ठीक नहीं है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक