Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 में आज टीम इंडिया और जापान आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 3 बजे बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम, राजगीर में पिच नंबर 1 पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में चीन को कड़ी टक्कर देते हुए 4-3 से हराया था, जबकि जापान ने कजाकिस्तान को 7-0 से मात दी थी।

बता दें कि दोनों टीमें पूल ए में हैं और यह उनका दूसरा मुकाबला होगा। आज दोनों देशों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की उम्मीद है क्योंकि, इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें मैच को जीतने के लिए अपनी पुरी ताकत झोंक देगी।

भारत बनाम जापान हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

भारत बनाम जापान हेड टू हेड आकड़ों को देखा जाए तो इसमें जापान के खिलाफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि दोनों देशों के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 17 मैच जीते हैं, जापान ने केवल 2 में जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ रहा।

जानें मैच कहा देख सकेंगे लाइव

आपको बता दें कि मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1 चैनल पर दोपहर 3 बजे से होगा। साथ ही, सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी, ताकि हॉकी फैंस घर बैठे मुकाबले का आनंद ले सकें। आज का मुकाबला टीम इंडिया के लिए एशिया कप में अपनी पकड़ मजबूत करने और फाइनल की ओर कदम बढ़ाने का अहम मौका होगा।

भारतीय टीम

गोलकीपर: कृष्ण पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह
फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
रिजर्व: नीलम संजीव जेस, सेल्वम कार्थी

जापान टीम

शोटा यामादा, युतो हिगुची, यामातो कावाहारा, सेरेन तनाका, नारू किमुरा, काजुमासा मात्सुमोतो, मनाबू यामाशिता, रायकी फुजीशिमा (कप्तान), केन नागायोशी, युसुके कावामुरा, कोसी कावाबे, ताकाशी योशिकावा (गोलकीपर), किशो कुरोदा (गोलकीपर), कीता वतनबे, रयोसुके शिनोहारा, ह्योटा यामादा.

Hockey Asia Cup 2025 का शेड्यूल

तारीखसमयमुकाबला
29 अगस्तसुबह 9:00 बजेमलेशिया बनाम बांग्लादेश
सुबह 11:00 बजेकोरिया बनाम चीनी ताइपे
दोपहर 1:00 बजेजापान बनाम कजाकिस्तान
दोपहर 3:00 बजेभारत बनाम चीन
30 अगस्तदोपहर 1:00 बजेबांग्लादेश बनाम चीनी ताइपे
दोपहर 3:00 बजेकोरिया बनाम मलेशिया
31 अगस्तदोपहर 1:00 बजेचीन बनाम कजाकिस्तान
दोपहर 3:00 बजेजापान बनाम भारत
01 सितंबरदोपहर 1:30 बजेबांग्लादेश बनाम कोरिया
दोपहर 3:30 बजेमलेशिया बनाम चीनी ताइपे
शाम 5:30 बजेचीन बनाम जापान
शाम 7:30 बजेभारत बनाम कजाकिस्तान
03 सितंबरदोपहर 2:30 बजे5वें-8वें स्थान के लिए (पूल A तीसरा vs पूल B चौथा)
शाम 5:00 बजेसुपर फोर पूल मैच
शाम 7:30 बजेसुपर फोर पूल मैच
04 सितंबरदोपहर 2:30 बजे5वें-8वें स्थान के लिए (पूल B तीसरा vs पूल A चौथा)
शाम 5:00 बजेसुपर फोर पूल मैच
शाम 7:30 बजेसुपर फोर पूल मैच
06 सितंबरदोपहर 2:30 बजे7वें-8वें स्थान का मैच
शाम 5:00 बजेसुपर फोर पूल मैच
शाम 7:30 बजेसुपर फोर पूल मैच
07 सितंबरदोपहर 2:30 बजे 5वें-6वें स्थान का मैच
शाम 5:00 बजेतीसरे-चौथे स्थान का मैच
शाम 7:30 बजेफाइनल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H