India vs Nepal, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत का सामना सोमवार को यहां नेपाल से होगा जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी.
पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सुपर चार में जगह बना चुका है. उसके दो मैचों में तीन अंक हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत का एक अंक है. यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत दो अंकों के साथ सुपर चार में पहुंच जाएगा, लेकिन रोहित शर्मा और उनके साथी निश्चित तौर पर इस तरह से आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे. बता दें कि आज का मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
India vs Nepal, Asia Cup 2023: टीम इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद.
कोहली बनेंगे 13 हजारी ?
विराट कोहली 13 हजार वनडे रन पूरे करने से 98 रन दूर हैं. अब तक उन्होंने 276 मैच में 12,902 रन बनाए हैं. इसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक है. वह अगर नेपाल के खिलाफ 98 रन बना लेते हैं तो 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और कुल पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे. यह उनकी 267वीं पारी होगी और वह सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे.