IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकिल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम ने केएल राहुल की शानदार शतकीय और कप्तान गिल की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं। अब न्यूजीलैंड को मुकाबले में जीत दर्ज करने और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने के लिए 285 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।

बता दें कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने 92 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। यह उनके करियर का 8वां वनडे शतक था। राहुल के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। रवींद्र जडेजा ने 27, रोहित शर्मा ने 24, विराट कोहली ने 23, नीतीश कुमार रेड्डी ने 20, श्रेयस अय्यर ने आठ और हर्षित राणा ने दो रन बनाए। मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में क्रिस्टियन क्लार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, उनके अलावा कप्तान माइकिल ब्रेसवेल, जेडन लेनॉक्स, काइल जैमीसन और जैकरी फॉक्स को 1-1 सफलता मिली।

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड

डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H