KL Rahul century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में चल रहा है. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन किए थे, जिसके जवाब में कीवी टीम जीत के करीब है. उसने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बना लिए हैं. अभी उसे जीत के लिए 60 बॉल में 59 रन चाहिए हैं. भले ही यह मुकाबला टीम इंडिया हारने के करीब है, लेकिन पूरे मैच में जिस खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरीं, वो केएल राहुल हैं. इस खिलाड़ी ने नए साल यानी 2026 में शतक ठोक गर्दा उड़ा दिया. जब टीम मुश्किल में थी, तब राहुल ने मोर्चा संभाला और शतक जड़कर लगातार 2 दमदार रिकॉर्ड बना डाले.

दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 118 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे. टीम मुश्किल में थी. तभी केएल राहुल आए और शतक ठोका. उन्होंने 92 बॉल पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए. इस शतक के दम पर ही टीम 284 रनों तक पहुंच सकी. राहुल की ये पारी कई मायनों में खास रही.

राहुल की 112 रनों की पारी इसलिए भी खास रही, क्योंकि साल 2026 में भारत की तरफ से पहला शतक लगाने वाले बैटर बने. इतना ही नहीं, राजकोट में वनडे इंटरनेशनल में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं. इस मैदान पर सचिन और विराट जैसे दिग्गज कई बार उतरे, लेकिन शतक नहीं ठोक पाए थे. राहुल ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने राजकोट में शतक का सूखा खत्म किया और वहां के राजा बने. इसलिए ये शतक बेहद खास है. नीचे जानिए राहुल ने जो 3 रिकॉर्ड बनाए हैं, उनके बारे में.

केएल राहुल ने शतक के दम पर बनाए तीन धांसू रिकॉर्ड

1 – केएल राहुल ने राजकोट में ठोका शतक

    केएल राहुल राजकोट के मैदान पर सेंचुरी जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राहुल ने इस मैदान पर 112 रन बनाए और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने यहां 96 रनों की पारी खेली थी.

    2 – धोनी से आगे निकले राहुल

      न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में राहुल सबसे आगे निकल चुके हैं. उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया. धोनी ने कीवी टीम के खिलाफ नेपियर में नाबाद 84 रन बनाए थे, अब राहुल 112 रनों की पारी के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं.

      3 – मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकले

        राहुल ने अपने वनडे करियर की 8वीं सेंचुरी ठोकी. केएल के बल्ले से 2 साल बाद ODI में सेंचुरी आई है. इससे पहले उन्होंने नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था. इस शतक के दम पर राहुल भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल चुके हैं. अजहर ने 334 मैचों में 7 शतक ठोके थे, जबकि राहुल ने 93वें वनडे में यह कमाल कर दिखाया. पिछली 4 ODI पारियों में यह उनका तीसरा 50+ स्कोर है, इस दौरान वो 3 बार नाबाद लौटे हैं.

        Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
        https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H