IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम ने केएल राहुल की शानदार शतकीय और कप्तान शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल की शतकीय और विल यंग की अर्धशतकीय पारी की मदद से 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 286 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 117 गेंदों पर 131 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा विल यंग ने 87 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। भारत के लिए गेंदबाजी में हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।
सीरीज में 1-1 से की बराबरी
बता दें कि इससे पहले वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। वहीं अब राजकोट में मेहमान टीम ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड
डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


