India ODI Team: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज होना है. टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए उस खिलाड़ी को इग्नोर कर दिया गया, जिसने आखिरी 5 मैचों में 4 शतक ठोके थे.

India ODI Team: कोई भी क्रिकेटर नेशनल टीम में जगह पाने के लिए बढ़िया प्रदर्शन करता है. यही प्रदर्शन उसे टीम में जगह दिलाता है. किसी भी खिलाड़ी की हद बल्ले या फिर गेंद से कमाल करने तक होती है. ये काम एक भारतीय बल्लेबाज ने बखूबी किया, लेकिन जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम चुनी गई तो सेलेक्टर्स ने उसे पूरी तरह इग्नोर कर दिया. स्क्वाड देखकर इस खिलाड़ी का दिल टूट गया. जिस उम्मीद के साथ उसने घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश की थी वो भी टूट गई. उसने 5 मैचों में जो 4 शतक ठोके थे, उनका फिलहाल कोई मतलब नहीं निकला. अब फैंस कह रहे हैं कि इस बल्लेबाज के साथ नाइंसाफी हुई है.

यहां जिस बल्लेबाज की बात हो रही है, वो देवदत्त पडिक्कल हैं, जो इन दिनों घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में तो वो रन मशीन बने हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिरी 5 मैचों में उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं. इसके बाद भी देवदत्त के लिए सेलेक्टर्स का दिल नहीं पसीजा. नतीजा ये रहा कि उन्हें वनडे टीम में पहला मौका मिलने का इंतजार और करना होगा. आइए जानते हैं आखिर क्यों उनका दावा सबसे ज्यादा मजबूत और सही था.

5 मैचों में 4 शतक, फिर भी हाथ रह गए खाली

बाएं हाथ के देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए टेस्ट और टी20 खेल चुके हैं, लेकिन वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला. 2025 में इस खिलाड़ी ने लिस्ट-ए क्रिकेट में कमाल किया है. उनके आंकड़े इतने शानदार हैं कि वो वनडे के लिए परफेक्ट बल्लेबाज दिखते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया. विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक टीम के लिए 5 मैचों में 102.8 की औसत से 4 शतक लगा चुके हैं. उनके नाम कुल 514 रन हैं, जो इस सीजन सबसे ज्यादा हैं. हर मैच में वो टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाते रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें नेशनल टीम में किसी ने पूछा तक नहीं.

13 शतक और 12 फिफ्टी लगा चुके हैं देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वो ओपनिंग कर सकते हैं और नंबर 4 तक बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. 50 ओवर के फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड काबिले-तारीफ है. अब तक 33 मैचों में 94.74 की औसत से 2525 रन बना चुके हैं, जिसमें 25 दफा 50 प्लस स्कोर शामिल हैं. उनके नाम 12 शतक और 13 फिफ्टी दर्ज हैं. ये आंकड़े बेहद दमदार हैं. अब सवाल ये है कि आखिर उन्हें टीम में क्यों नहीं चुना जा रहा? इसकी सबसे बड़ी वजह स्लॉट का ना होना मानी जा रही है. टीम में पहले से ही एक स्लॉट के लिए कम से कम दो दावेदार मौजूद हैं, इसलिए शायद उन्हें पिक नहीं किया गया.

IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • 11 जनवरी-पहला वनडे, वडोदरा
  • 14 जनवरी-दूसरा वनडे, राजकोट
  • 18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल.