Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. रोहित सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं.

Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों ही टीमों ने 3 मैचों की इस सीरीज के लिए अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है. इस सीरीज में हिट मैन कहे जाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 5 छक्के निकलते हैं तो वो भारत के दिग्गज ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड को तोड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बैटर बन जाएंगे.

बता दें कि रोहित शर्मा अपने लंबे हिट के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि फैंस उन्हें हिटमैन के नाम से जानते हैं। भारत के लिए 2007 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के दर्ज हैं. वहीं सहवाग ने 91 छक्के जमाए थे. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर रोहित शर्मा पांच छक्के जड़ते तो वह वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल जाएंगे।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा पहले ही वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। टेस्ट फॉर्मेट में भी उनके पास टॉप पर आने का मौका।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

क्रम संख्याखिलाड़ीछक्के की संख्या
1वीरेंद्र सहवाग91
2रोहित शर्मा87
3एमएस धोनी78
4सचिन तेंदुलकर69
5रवींद्र जडेजा66

न्यूजीलैंड सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्तमान में वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए टीम को इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जहां जीत हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा। इसलिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सफलता हासिल करना आवश्यक है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H