India vs Pakistan Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए।
जवाब में भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (47 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्या के अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 और तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए युवा स्पिन गेंदबाज सैम अयूब ने सभी 3 विकेट झटके, उनके अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली।
ऐसी रही भारतीय पारी
बता दें कि 128 रन का टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शुरुआती झटका तब लगा जब शुभमन गिल केवल 10 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट सैम अयूब ने लिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले, लेकिन चौथे ओवर में वे भी सैम अयूब का शिकार बने और 13 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली, जिसमें दोनों ने मिलकर 56 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन 13वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, जब तिलक वर्मा 31 रन पर आउट हो गए। उस समय भारत का स्कोर 97 रन था।
हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 47 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपने इनिंग्स में छक्के भी जड़े और 16वें ओवर में भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुँचाया।
बेहद निराशाजनक रही पाकिस्तान की शुरुआत
बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को आउट कर टीम इंडिया को शानदार सफलता दिलाई, जबकि कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका। अगले ही ओवर में बुमराह ने पाकिस्तान को दूसरा झटका देते हुए मोहम्मद हैरिस को पवेलियन भेज दिया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 6 रन था।
इसके बाद फरहान और फखर जमां पर पारी संभालने की जिम्मेदारी आई, लेकिन 8वें ओवर में अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। अच्छी लय में दिख रहे फखर जमां 17 रन बनाकर तिलक वर्मा के शानदार कैच का शिकार बने। अक्षर ने 10वें ओवर में एक और बड़ा झटका दिया और कप्तान सलमान अली आगा को महज 3 रन पर आउट कर दिया।
13वें ओवर में कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाए। पहले हसन नवाज और फिर मोहम्मद नवाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद 17वें ओवर में कुलदीप ने फरहान को भी चलता किया। फरहान ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। अंत में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह व अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ

टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा आपस में हाथ नहीं मिलाए। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें मिलाने से भी परहेज किया। जबकि इंटरनेशनल मुकाबलों में टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों के हाथ मिलाने की परंपरा रही है।
एशिया कप 2025 में भारत की लगातार दूसरी जीत, कब होगा अगला मैच ?
बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले टीम ने 10 सितंबर को ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हराया था। अब पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में ग्रुप ए के शीर्ष पर कायम है और टीम के सुपर-4 में पहुंचने के मौके भी मजबूत हो गए हैं। वहीं, पाकिस्तान को अगले राउंड में प्रवेश के लिए UAE के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना जरूरी होगा। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का तीसरा और अंतिम मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H