India vs Pakistan Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह हाई वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में UAE को मात दी, तो वहीं पाकिस्तान ने Oman को शिकस्त दी है। ऐसे में आत्मविश्वास से भरी हुई दोनों टीमें इस मुकाबले को जीत कर अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा।

एशिया कप में भारत का दबदबा

एशिया कप के वनडे और टी-20 प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप के इतिहास में अब तक 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 में भारत और 6 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। 2 मैच अनिर्णित रहे हैं। टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुईं, जिसमें 2 में भारत और 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमें 13 बार भिड़ी हैं, जिसमें से 9 में भारत और 3 में पाकिस्तान को जीत मिली है।

पिछले 3 साल से भारत को नहीं हरा सका है पाकिस्तान

गौरतलब है कि पिछले तीन साल से भारत ने दोनों फॉर्मेट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया। पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को 4 सितंबर 2022 को दुबई में खेले गए टी20 एशिया कप के मैच में हराया था। इसके बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया), वनडे एशिया कप (श्रीलंका), वनडे वर्ल्ड कप (भारत), टी20 वर्ल्ड कप (अमेरिका) और चैम्पियंस ट्रॉफी (UAE) में पाकिस्तान को हराया है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच मौसम के हिसाब से तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार रहती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और स्विंग मिलती है, जबकि पुरानी गेंद से स्पिनर्स हावी हो जाते हैं। इसलिए इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होने के चांस कम रहते हैं।

भारत बनाम UAE का अनुभव

इसी मैदान पर भारत और UAE के बीच पिछला मैच खेला गया था, जिसमें भारत के स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। कुलदीप यादव ने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए। भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया था।

दुबई स्टेडियम में टी20 रिकॉर्ड्स

  • सबसे बड़ा सफल रन चेज़: 184 रन, 2022 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ किया।
  • सबसे बड़ा स्कोर: भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 212 रन बनाए।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम ने 54 बार जीत हासिल की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम को 40 मैचों में जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 48 मैचों में सफलता पाई है।

इसे भी पढ़ें: ‘BCCI की फैमिली से कोई मरा नहीं इसलिए…’, IND-PAK मैच से पहले छलका शुभम द्विवेदी की पत्नी का दर्द, की मैच बॉयकॉट करने की अपील

कब और कहां देखें मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनीLIV ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।

खास बात यह है कि फैंस के लिए एक वैकल्पिक विकल्प भी मौजूद है और वे इस मैच को FanCode ऐप पर भी देख सकते हैं। यानी केवल सोनी पर ही नहीं, बल्कि FanCode पर भी यह हाई-वोल्टेज मैच लाइव स्ट्रीम होगा। इसके अलावा DD Sports नेटवर्क पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H