Asia Cup 2025 से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के रुख को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जीत हासिल करने के लिए आक्रामक रवैया अपनाना बेहद जरूरी है और टीम किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटेगी।
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर आज एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे। वहीं, ग्रुप-ए में भारत और UAE की भिड़ंत 10 सितंबर को होगी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार 14 सितंबर को है, और सूर्यकुमार ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस हाई-वोल्टेज मैच में उनकी टीम पूरी ताकत से उतरेगी।
आक्रामकता ही जीत की कुंजी – सूर्या
बता दें कि एशिया कप की पूर्वसंध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा कि मैदान पर आक्रामक रहना हमेशा जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि अगर आप जीतना चाहते हैं, तो आक्रामक रवैया जरूरी है। टीम का माहौल सकारात्मक है और खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। सूर्या ने अच्छे प्रैक्टिस सेशंस का भी जिक्र किया और कहा कि एशिया कप की मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती होगी।
वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी आक्रामकता पर अपनी राय दी और कहा कि यह हर खिलाड़ी का अपना फैसला है और वे इसे लेकर किसी को निर्देश नहीं देते।
UAE को हल्के में नहीं लिया जाएगा
सूर्यकुमार ने कहा कि UAE को अंडरडॉग माना जा रहा है, लेकिन उनकी टीम उन्हें हल्के में नहीं लेगी। UAE ने हाल ही में T20I ट्राई सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के संकेत दिए हैं और उम्मीद है कि एशिया कप में भी वे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलेंगे।
कोई प्रयोग नहीं, जो तरीका काम कर रहा है वही सही
जब सूर्या से पूछा गया कि क्या टीम शुरुआती मैच में किसी तरह का प्रयोग करेगी, तो उन्होंने साफ इंकार किया। उनका कहना था कि जो तरीका काम कर रहा है, उसे बदलने की जरूरत नहीं है। टीम अपनी तैयारी और रणनीति पर भरोसा रखती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H