India vs Pakistan World Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया है.

टॉस जीतकर भारत ने बॉलिंग का फैसला लिया था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43वें ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 31वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए. 10वें ओवर में रोहित शर्मा 86 रन बनाकर शाहीन की बॉल पर कैच आउट हुए. ये उनके करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी रही. वहीं शुभमन गिल 16, विराट कोहली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीताने में अहम योगदान दिया. श्रेयस 53 रन और केएल राहुल 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं हसन अली ने एक विकेट लिया.

भारत की जीत पर खुशी से झूमते हुए भारतवासी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम कुछ कमाल नहीं कर पाए. वे 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं मोहम्मद रिजवान 49, इमाम उल हक 36 रन ही बना पाए. पाकिस्तान के 6 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं कर पाए. पाकिस्तान ने सिर्फ 36 रनों की भीतर अंतिम आठ विकेट गंवाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो, हार्दिक पांडया, सिराज, कुलदीप यादव, रविंद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए.