IND vs SA, 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में बल्ले से कमाल करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। यह उनके लिए खास पारी रही क्योंकि इससे पहले ऋतुराज के वनडे आंकड़े काफी कमजोर रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी
इस मैच में जब ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए, तब टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन था। शुरुआत में उन्होंने थोड़ी संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन जल्दी ही अपनी पारी का रुख बदल दिया। 52 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट लगाए और 77 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान ऋतुराज ने 12 चौके और 2 छक्के लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
ऋतुराज ने इस मैच से पहले 7 वनडे मैच खेले थे और सिर्फ 123 रन ही बना पाए थे, जिसमें उनका औसत 17.57 था। उनके कमजोर प्रदर्शन की वजह से टीम में लगातार उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन रायपुर की पारी ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया। यह शतक उनके आत्मविश्वास के लिए भी बेहद अहम है।
टीम इंडिया की शुरुआती स्थिति
रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 8 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 38 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पारी के माध्यम से साबित कर दिया कि वह कठिन परिस्थितियों में भी अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं। अब फैन्स और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदें हैं कि वह इसी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखें और आगामी मैचों में भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


