IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया। खास तौर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
हार्दिक पांड्या की रिकॉर्डतोड़ पारी
हार्दिक ने मात्र 28 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यही नहीं—इन 4 छक्कों के साथ हार्दिक ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर लिया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20I में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रोहित–विराट वाले क्लब में शामिल हुए हार्दिक
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में हार्दिक अब बड़े नामों के साथ खड़े हैं।
भारत के लिए T20Is में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज़:
- 205 — रोहित शर्मा
- 155 — सूर्यकुमार यादव
- 124 — विराट कोहली
- 100 — हार्दिक पांड्या
- 99 — केएल राहुल
यह पहली बार है जब हार्दिक इस एलीट लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुए और उनकी यह उपलब्धि टीम इंडिया के लिए भी बड़ी सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।
अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों का योगदान
हालांकि भारतीय पारी में बड़ा स्कोर हार्दिक के बल्ले से ही आया, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों ने भी अहम रन जोड़े।
- तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 26 रन बनाए।
- अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर उपयोगी 23 रन जोड़े।
- अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए।
पूरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
हार्दिक पांड्या के टी-20 करियर के आंकड़े
हार्दिक ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से अब तक वह भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक बन चुके हैं।
उनके करियर के T20I आंकड़े इस प्रकार हैं:
- 121 मैच, 108 पारियां
- 100 विकेट, 8.22 की इकॉनमी
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी: 4/16
- 1919 रन, 141.01 की स्ट्राइक रेट
- 6 अर्धशतक
- सर्वाधिक स्कोर: 71 रन
हार्दिक की यह उपलब्धि और कटक में उनकी धुआंधार बल्लेबाजी दिखाती है कि भारत ने क्यों उन्हें एक प्रमुख मैच फिनिशर और ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



