India vs South Africa 2nd T20: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा टीम इन दिनों 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम, गेकेबेरा में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मेजबान टीम सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगी, जबकि भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी।

बता दें कि डरबन में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं है। ओपनर अभिषेक शर्मा पहले मैच में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन उन्हें फिर से संजू सैमसन के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

हेड-टू-हेड में भारत का पलड़ा भारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों ने 28 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें भारत को 16 और दक्षिण अफ्रीका को 11 मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सेंट जॉर्जिया की पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वन क्रिकेट की एक खबर के मुताबिक पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। बाउंस भी मिल सकता है। यहां अभी तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं। वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने भी दो मैच जीते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमज़ी पीटर और ओटनील बार्टमैन।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H