India vs South Africa 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला भारत ने 9 विकेट से जीत लिया है। विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय और रोहित-कोहली की अर्धशतकीय पारी की मदद से 1 विकेट पर 39.5 ओवर में 271 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने शतक जमाया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48, डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 और मैथ्यू ब्रीट्ज़की ने 24 रन बनाकर टीम को 270 रन तक पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने समान रूप से 4-4 विकेट लिए।
भारत को मिले 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 155 रन की साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा 75 रन बनाकर आउट हुए, जो इस सीरीज में उनकी पहली फिफ्टी थी। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने 111 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। विराट कोहली ने महज 40 गेंदों में फिफ्टी बनाकर टीम को आसान स्थिति में पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों की पारी ने 40वें ओवर में भारत को जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने रोहित शर्मा का इकलौता विकेट लिया।
भारत ने 2-1 से अपने नाम की वनडे सीरीज
बता दें कि भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 17 रन से मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। वहीं, रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। वहीं अब विशाखापत्तनम में मैच जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


