Abhishek Sharma First Ball Six World Record: क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई कमाल होते हैं, जो फैंस को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. 14 दिसंबर की रात भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे टी20 में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. टीम इंडिया के एक स्टार बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में तीन बार पहली ही गेंद पर छक्का ठोककर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला, जिससे पूरी दुनिया हैरान है. उसने इस कारनामे से रिकॉर्डबुक हिला दी है. ये वही बल्लेबाज है, जो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटता है और बहुत कम समय में उसने विश्व क्रिकेट में खुद को विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

टी20 में अपनी पारी का तीन बार छक्के से आगाज करने वाले विस्फोटक खिलाड़ी का नाम है अभिषेक शर्मा, जो इन दिनों टी20 में पूरी दुनिया में सबसे खतरनाक बैटर हैं. आईसीसी रैंकिंग में वो नंबर 1 पर काबिज हैं. महज 25 साल का ये खिलाड़ी 2025 में 100 से ज्यादा टी20 सिक्स मार चुका है. अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 में अभिषेक ने पहली गेंद पर छक्का ठोका और इतिहास रच डाला. अब वो टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर तीन बार छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाएंगे. उनसे पहले ये कमाल किसी ने नहीं किया था.

अभिषेक ने कब-कब मारा पहली गेंद पर छक्का?

दरअसल, भारत ने धर्मशाला टी20 में अफ्रीका को 117 रनों पर समेट दिया था. इस छोटे से टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतरे अभिषेक शर्मा ने लुंगी एनगिडी के खिलाफ पहली ही गेंद पर सिक्स मार दिया. साल 2025 में यह तीसरी बार है जब अभिषेक ने पारी की पहली गेंद छक्का ठोककर खाता खोला. इससे पहले उन्होंने 10 सितंबर को दुबई में भारत-यूएई एशिया कप 2025 मैच के दौरान छक्के से पारी का आगाज किया था. फिर 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में शाहीन शाह अफरीदी की पहली गेंद पर सिक्स मारा था.

सबसे पहले रोहित ने किया था ये कमाल

भारत के लिए टी20 में पहली बार जिस बैटर ने पहली गेंद पर छक्का ठोका था वो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा थे, जिन्होंने मार्च 2021 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ओवर की पहली गेंद पर सिक्स ठोककर सभी को चौंका दिया था. ये कमाल यशस्वी जायसवाल भी कर चुके हैं, जिन्होंने जुलाई 2024 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान पहली बार पर ही सिक्स मारा था. इसके अलावा संजू सैमसन भी ये काम कर चुके हैं.

अब विराट के महारिकॉर्ड पर है अभिषेक की नजर

अभिषेक शर्मा ने 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है. वो अब तक ओवरऑल 40 टी20 मैचों में 1569 रन ठोक चुके हैं. अब वो अगर अफ्रीका के खिलाफ बचे 2 मैचों में 46 रन और बना देते हैं तो फिर विराट कोहली का खास रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे. ये रिकॉर्ड है एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा T20 रनों का, जिसमें विराट फिलहाल 1614 रनों के साथ नंबर 1 पर काबिज हैं. कोहली ने यह कमाल साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किया था. उन्होंने उस साल 31 टी20 मैचों में 1614 रन बनाए थे.