IND vs SA 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किया है। इस मैच में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान बताया कि अक्षर की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह इस मैच का हिस्सा नही हैं, जबकि बुमराह को निजी कारणों के चलते घर जाना पड़ा है। अक्षर और बुमराह की जगह इस मैच में कुलदीप यादव और हर्षित राणा खेल रहे हैं।

बता दें कि शुरुआती दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की है, ऐसे में यह मुकाबला सीरीज में बढ़त के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने कटक के बाराबती स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 101 रन से करारी शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने एकतरफा दबदबा बनाया था। हालांकि, दूसरे टी20 में मेहमान टीम ने मुल्लांपुर में जोरदार वापसी की और भारत को 51 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। मुकाबले से पहले आइए दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों, पिच रिपोर्ट, और संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वर्ष 2006 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 33 टी20 मुकाबले हो चुके हैं।

  • भारत ने 19 मैच जीते हैं
  • दक्षिण अफ्रीका ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है
  • 1 मैच बेनतीजा रहा है

भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 14 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 6 और दक्षिण अफ्रीका ने 7 मैच अपने नाम किए हैं।

धर्मशाला पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की पिच को बल्लेबाज और गेंदबाज, दोनों के लिए मददगार माना जाता है। हालांकि, मैदान की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का मौका देती है, जिससे यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। शाम के समय होने वाले इस मैच में ठंड और मौसम भी खिलाड़ियों के लिए चुनौती बन सकता है। धर्मशाला स्टेडियम में अब तक 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं:

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते
  • लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 4 मैच जीते
  • 2 मुकाबले बेनतीजा रहे

यहां औसत स्कोर करीब 150 रन है। इस मैदान पर टी20 का सर्वोच्च स्कोर 200/3 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 को बनाया था, जबकि न्यूनतम स्कोर 47 रन (आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, 2016) रहा है।

धर्मशाला में भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इस मैदान पर 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत दर्ज की है। वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने यहां 200 रन का लक्ष्य हासिल कर भारत को हराया था।

कब और कहां देखें लाइव मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

  • स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर सीधा प्रसारण
  • जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग
  • फ्री में देखने के लिए डीडी फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

भारत

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका

रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपकर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवान फेरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी एनडिगी, ओटेनिल बार्टमैन। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H