IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीन मुकाबले पूरे हो चुके हैं, जिनमें भारतीय टीम ने दो मैच जीतकर 2–1 की बढ़त बना ली है। इसी कड़ी में सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला बुधवार 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि यह मुकाबला सीरीज की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है, तो वह सीरीज पर अजेय बढ़त बनाते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम के लिए यह ‘करो या मरो’ जैसा मुकाबला होगा, क्योंकि हार की स्थिति में सीरीज हाथ से निकल जाएगी।

भारत के पास सीरीज में 2–1 की बढ़त

टी20 सीरीज के अब तक खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। कटक में खेले गए पहले टी20 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 101 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए भारत को 51 रन से मात दी। वहीं धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने फिर से पलटवार किया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल की। इन नतीजों से साफ है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है और हर मैच में नतीजा प्रदर्शन के आधार पर बदला है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: नीलामी में गर्दा उड़ाएगा ये खूंखार ऑलराउंडर…. KKR-CSK पानी की तरह पैसा बहाने को तैयार.. 27 करोड़ से भी ज्यादा की लग सकती है बोली

शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। इससे ठीक आधा घंटा पहले यानी शाम 6:30 बजे टॉस होगा।

कहां देख सकेंगे लाइव मैच

बता दें कि टीवी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मुकाबले का पर सीधा प्रसारण होगा। डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मुकाबले को आप फ्री में देख सकेंगे। जबकि, मोबाइल में आप जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H