India vs South Africa ODI : तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक खतरनाक खिलाड़ी लौट आया है. लिस्ट यानी 50 ओवरों के फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का औसत काबिले तारीफ है. उसके दमदार आंकड़े और फॉर्म को देखकर ये माना जा रहा है कि वो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के लिए दीवार बनने वाला है. उसके पास मेहमान टीम के होश उड़ाने की क्षमता है.

India vs South Africa ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज होना है. इसके लिए 23 नवंबर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया था. स्क्वाड में कई बदलाव दिखे हैं. शुभमन गिल नहीं हैं तो केएल राहुल को कप्तानी दी गई है, लेकिन टीम सेलेक्शन में एक खिलाड़ी की वापसी से फैंस खुश हैं. ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिनका रिकॉर्ड लिस्ट-A क्रिकेट में किसी दीवार से कम नहीं, वो पूरे 2 साल बाद वनडे टीम में लौटे हैं. टीम इंडिया में उनकी वापसी विरोधी टीम के लिए खतरे की घंटी है.
लंबे इंतजार के बाद गायकवाड़ की वापसी सिर्फ नाम भर की नहीं है, बल्कि उनकी गजब की फॉर्म और शानदार आंकड़ों की वजह से हुई है. लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक वे 86 पारियों में 4534 रन बना चुके हैं, जिनमें 17 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 57.39 की औसत से यह रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उनका औसत सबसे ज्यादा है.
गजब के फॉर्म में हैं ऋतुराज गायकवाड़
वनडे टीम में वापसी से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था.
उन्होंने 117, 68 और 25 रन बनाकर सीरीज में 210 रन ठोके और चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया कि उन्हें वापस बुलाया जाए. भारतीय टीम पहले से ही इंजरी के कारण कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी झेल रही है, लेकिन गायकवाड़ की वापसी ने टीम में नई उम्मीद भर दी है. इस खिलाड़ी की टाइमिंग, शांति और बड़ी पारियां खेलने की आदत उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूत हथियार बनाती है.
आखिरी वनडे 19 दिसंबर 2023 को खेला
ऋतुराज गायकवाड़ साल 2023 के बाद पहली बार भारतीय वनडे टीम में लौटे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना आखिरी वनडे 19 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. चूंकि इस सीरीज के लिए कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर बाहर हैं. दोनों चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ सकते हैं. उनकी प्लेइंग 11 में एंट्री तय मानी जा रही है.
कैसा है ऋतुराज गायकवाड़ का इंटरनेशनल करियर?
ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अब तक खेले 6 वनडे मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 115 रन बनाए हैं. वनडे में बेस्ट स्कोर 71 रन है. 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 633 रन जोड़े हैं. टी20 में गायकवाड़ का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 123 रन है. ये शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था.
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian team for South Africa ODI series)
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल (India vs South Africa ODI series schedule)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में, दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

