IND vs SA 3rd T20I Playing 11: इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 पर है. तीसरा मैच बेहद खास होगा, जो सीरीज की दिशा और दशा दोनों तय करेगा. दूसरा मैच टीम इंडिया बुरी तरह हारी थी. इसलिए तीसरे मुकाबले में 2 बड़े बदलावों के साथ वो मैदान में उतर सकती है. एक बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है, जबकि एक बल्लेबाजी में.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 51 रनों की करारी हार के बाद भारतीय टीम पर दबाव साफ नजर आ रहा है. 5 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में तीसरा टी20 दोनों टीमों के लिए टर्निंग पॉइंट बन सकता है, जो भी तीसरा मैच जीतेगा वो सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगा. यह मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होने जा रहा है, जिसकी प्लेइंग 11 को लेकर सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.
प्लेइंग 11 में बदलाव इसलिए हो सकते हैं, क्योंकि दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई थी. सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल फ्लॉप थे. ये तब हुआ था जब टीम 214 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, ऐसे में टॉप ऑर्डर से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन रन नहीं आए. इससे पहले गेंदबाजी में भी अनुशासन की कमी दिखी थी, जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा.
पहला बदलाव- शुभमन गिल की जगह संजू आ सकते हैं
टीम मैनेजमेंट बैटिंग में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. पिछली 14 पारियों में गिल के बैट से एक भी फिफ्टी नहीं आई. दूसरा टी20 में उनका खाता नहीं खुला था. शुभमन गिल लगातार मौके मिलने के बावजूद टी20 में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. ये वही गिल हैं, जिनकी टी20 टीम में वापसी के बाद संजू सैमसन से ओपनिंग छिन गई थी, जबकि इससे पहले वह तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे थे. मिडिल ऑर्डर में भी संजू को सीमित मौके मिले और कुछ असफल पारियों के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ा. अब गिल की खराब फॉर्म को देखते हुए धर्मशाला में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.
अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को मौका
दूसरा बड़ा बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है. अर्शदीप सिंह को बाहर करके हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में काफी अतिरिक्त रन दिए और अनुशासनहीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 मैचों में 54 रन खर्च किए थे. अब धर्मशाला की तेज और उछाल भरी पिच को देखते हुए टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा को आजमाना चाह सकता है. राणा की रफ्तार और हार्ड लेंथ गेंदबाजी इस पिच पर असरदार साबित हो सकती है.
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



