Top Indian bowlers in Test matches vs South Africa: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले हमेशा रोमांच, संघर्ष और चुनौती से भरे रहे हैं। जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, तब-तब भारतीय गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन लाइन-लेंथ और कौशल से अफ्रीकी बल्लेबाजों की परीक्षा ली है। भारत की धरती हो या दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचें, भारतीय गेंदबाजों ने हर परिस्थिति में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

आगामी टेस्ट सीरीज से पहले आइए नजर डालते हैं उन भारतीय दिग्गज गेंदबाजों पर जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

अनिल कुंबले – 84 विकेट

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम स्पिनरों में शुमार अनिल कुंबले इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 1992 में खेला था और आखिरी बार 2008 में इस टीम का सामना किया था। 21 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में कुंबले ने 31.79 की औसत से 84 विकेट झटके। उन्होंने तीन बार पांच विकेट हॉल (5 विकेट एक पारी में) लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 6 विकेट देकर 53 रन। उनकी गेंदबाजी ने कई बार अफ्रीकी बल्लेबाजों को हैरान किया, खासकर भारत की धीमी पिचों पर उनकी लेग स्पिन का तोड़ किसी के पास नहीं था।

जवागल श्रीनाथ – 64 विकेट

भारतीय तेज गेंदबाजी के पर्याय रहे जवागल श्रीनाथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 1990 के दशक में जब भारतीय टीम के पास विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों की कमी थी, तब श्रीनाथ ने अपनी स्विंग और गति से विपक्षी टीमों को खूब परेशान किया। उन्होंने 1992 से 2001 के बीच 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 24.48 की औसत से 64 विकेट झटके। श्रीनाथ ने चार बार पांच विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा रहा 6/21 — जो उनके करियर के सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक है। उनकी सटीक लाइन और निरंतरता ने भारतीय तेज गेंदबाजी को एक नई पहचान दी।

हरभजन सिंह – 60 विकेट

‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर हरभजन सिंह इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 2001 में और आखिरी मैच 2011 में खेला। कुल 11 मैचों की 19 पारियों में उन्होंने 28.40 की औसत से 60 विकेट झटके। हरभजन ने चार बार 5 विकेट हॉल लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 7 विकेट लेकर 87 रन। उनकी ऑफ-स्पिन और तेज टर्न ने कई दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। खासकर घरेलू पिचों पर हरभजन की गेंदें अफ्रीकी टीम के लिए पहेली बन जाती थीं।

रविचंद्रन अश्विन – 57 विकेट

आधुनिक युग के स्पिन जादूगर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला और आखिरी बार 2023 में मैदान पर उतरे। अश्विन ने 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 22.28 की शानदार औसत से 57 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने पांच बार 5 विकेट हॉल लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 7 विकेट लेकर 66 रन। अश्विन की विविधता ऑफ स्पिन, कैरम बॉल और सटीक नियंत्रण ने उन्हें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल स्पिनरों में शामिल कर दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबले हमेशा गेंदबाजों की परीक्षा लेते रहे हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बार-बार साबित किया है कि वे किसी भी पिच पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। जहां अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने स्पिन के दम पर इतिहास रचा, वहीं श्रीनाथ और अश्विन ने अपनी विविधता और बुद्धिमत्ता से भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया। 14 नवंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों पर सभी की निगाहें होंगी, क्या कोई नया नाम इन दिग्गजों के रिकॉर्ड को चुनौती दे पाएगा? यही देखना दिलचस्प रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H