दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है. इससे पहले श्रीलंकाई स्पिनर दिलरुवान परेरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है.
आलराउंडर परेरा ने श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है. परेरा ने तीनों फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दिया है.
श्रीलंका क्रिकेट को लिखे गए अपने पत्र में परेरा ने कहा, “वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.” श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”
बता दें कि परेरा ने श्रीलंका के लिए 43 टेस्ट, 13 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में परेरा ने सात अर्धशतकों की मदद से 1303 रन और 161 विकेट लिए हैं. वहीं 13 वनडे में उन्होंने 13 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में तीन विकेट चटकाए हैं.