India vs Sri lanka Match: मुंबई के वानखेड़े इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका (IND Vs SL Match Today) की टीम आमने-सामने है. श्रीलंकाई (Sri lanka Cricket Team) क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज भारत के खिलाफ विश्व कप मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे है.

बता दें कि श्रीलंकाई टीम के सुपरफैन रहे पर्सी अबेसेकेरा का सोमवार को 87 वर्ष की आयु में बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। पर्सी अबेसेकेरा को फैंस ‘अंकल पर्सी’ के नाम से जानते थे, जिनकी याद में श्रीलंकाई टीम आज बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. ‘अंकल पर्सी’ क्रिकेट बड़े फैन थे, वे 1979 विश्व कप के बाद से श्रीलंका के लगभग सभी मैचों में मौजूद रहे थे. हालांकि वह हालांकि खराब सेहत के कारण मौजूदा विश्व कप (world cup 2023) के लिए भारत नहीं आए.

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया था, “दिवंगत पर्सी अबेसेकेरा को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ी भारत के खिलाफ आज मैच के दौरान काली पट्टी पहनेंगे. अबेसेकेरा श्रीलंकाई क्रिकेट का एक अभिन्न अंग थे और उन्होंने खिलाड़ियों को समर्थन और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह हमेशा याद किए जाएंगे.

श्रीलंकाई टीम के अर्जुना रणतुंगा, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा जैसे स्टार क्रिकेटर उनके दोस्त थे जबकि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी उनके अच्छे रिश्ते रहे है.

भारतीय कप्तान रोहित ने “अंकल पर्सी” को किया याद

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एशिया कप के दौरान अबेसेकेरा से मुलाकात को याद किया जब वह कोलंबो में अबेसेकेरा के घर गए थे. रोहित ने कहा, “मैं भाग्यशाली था कि मुझे एशिया कप के दौरान श्रीलंका में उनसे मिलने का मौका मिला और वह क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. बेशक, श्रीलंकाई टीम के लेकिन वह शायद पहले प्रशंसक हैं जिनसे मैं मिला। उनकी टीम के प्रति, खिलाड़ियों के प्रति उनका समर्थन देखना शानदार लगा.

ICC CWC 2023 : 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद कप्तानी में रोहित शर्मा सबसे अव्वल, जीत प्रतिशत के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus