IND vs UAE Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर आज एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे। यह मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें T20 फॉर्मेट में आक्रामक खेल के लिए जानी जाती हैं, इसलिए इस मैच में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। आइए इस मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते है।

अफगानिस्तान की ताकत है ये खिलाड़ी

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। कप्तान राशिद खान और तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव डालने में सक्षम हैं। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और करीम जनत टीम को संतुलन देने में मदद करेंगे।

हांगकांग के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

हांगकांग की तरफ से अंशुमन रथ और जीशान अली की बल्लेबाजी पर नजरें होंगी। कप्तान यासिम मुर्तजा और युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला अपनी गेंदबाजी से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं। बाबर हयात और निजाकत खान भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करेंगे।

बहलहाल, दोनों टीमें T20 क्रिकेट में अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती हैं। अफगानिस्तान का अनुभव और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी उन्हें बढ़त दे सकती है, लेकिन अगर हांगकांग का शीर्ष क्रम अच्छा खेल दिखाए, तो मैच कड़ा हो सकता है। यह शुरुआती मैच दोनों टीमों के आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण होगा।

अफगानिस्तान और हांगकांग का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान और हांगकांग ने अब तक T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 बार आमने-सामने खेला है। इसमें अफगानिस्तान ने 4 जीत हासिल की हैं, जबकि हांगकांग ने 2 बार बाजी मारी है। आंकड़े बताते हैं कि अफगानिस्तान का पलड़ा थोड़ी भारी है, लेकिन हांगकांग ने भी कई बार मजबूत प्रदर्शन किया है।

अबु धाबी की पिच रिपोर्ट का मिजाज

अबु धाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां रन बनाना आसान होता है, लेकिन गेंदबाजों के लिए भी मौके मौजूद हैं। नई गेंद से तेज गेंदबाज शुरुआत में प्रभाव डाल सकते हैं, जबकि मध्य ओवरों में स्पिनर प्रभावी साबित हो सकते हैं।

कहां देख पाएंगे लाइव मैच?

अफगानिस्तान और हांगकांग के इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।

फैंस हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कमेंट्री का मजा ले पाएंगे। वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर, सबा करीम, गौरव कपूर, आतिश ठुकराल और समीर कोचर हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। एशिया कप की कमेंट्री तमिल और तेलुगु में भी उपलब्ध होगी।

अफगानिस्तान और हांगकांग का टीम स्क्वॉड

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब।

हांगकांग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वाहिद, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H