IND vs WI 1st Test : टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर 3 पर खेलने वाले साई सुदर्शन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. डेब्यू के बाद से अब तक उन्होंने 7 पारियां खेलीं और 6 बार टीम को निराश किया. उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही आ सका है. यही वजह है कि अब इस खिलाड़ी की जगह पर तलवार लटक गई है.

जिस बल्लेबाज को टीम इंडिया का फ्यूचर बताया गया वो पहली 7 पारियों में ऐसा फ्लॉप हुआ कि अब टीम से बाहर आने की नौबत आ खड़ी हुई है. इस खिलाड़ी ने पहले तो इंग्लैंड दौरे में निराश किया और अब घरेलू सरजमीं पर पहले ही इम्तिहान में फ्लॉप हो गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में वो सिर्फ 7 रन बना सका, अब अगर दूसरी पारी में भी यही हाल रहा तो उसकी ना सिर्फ प्लेइंग 11 बल्कि टेस्ट टीम से भी छुट्टी हो सकती है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा ओपनर साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने आईपीएल से खास पहचान बनाई और टीम इंडिया का सफर तय किया, लेकिन सुदर्शन टेस्ट में लगाातर फ्लॉप रहे हैं.

दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में साई सुदर्शन को मौका दिया गया था. उन्हें सबसे अहम पोजीशन नंबर 3 की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने पहली 7 पारियों में फ्लॉप होकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. साई सुदर्शन इस वक्त टीम के सबसे बड़े ‘विलेन’ बन गए हैं. लगातार फ्लॉप पारी खेलकर उन्होंने न सिर्फ खुद को बल्कि टीम इंडिया को भी निराश किया है. अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से ही यह खिलाड़ी 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 0, 30, 61, 0, 38, 11 और 7 रन के स्कोर कर सका है.

अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे साई सुदर्शन

साई सुदर्शन का टेस्ट करियर उठाकर देखें तो उनका बल्ला न विदेश में चल रहा है, न ही घरेलू परिस्थितियों में और हर पारी में वह अपनी टीम को कमजोर स्थिति में छोड़ते नजर आ रहे हैं. अहमदाबाद में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के पहले ही दिन सुदर्शन ने साबित कर दिया कि नंबर-3 की जिम्मेदारी उनके बस की बात नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो सिर्फ 7 रन बना सके. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी वो फ्लॉप रहे थे. सुदर्शन ने अब तक 4 टेस्ट मैचों में 7 पारियों में केवल 147 रन बनाए हैं, जिसमें एक ही अर्धशतक शामिल है. उनका हाईएस्ट स्कोर 61 रन है.

IND vs WI 1st Test : टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते सुदर्शन टीम से बाहर भी हो सकते हैं, क्योंकि भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाशाली विकल्पों की कमी नहीं है. कई खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार खड़े हैं. अगर सुदर्शन को अपनी जगह बचानी है तो फिर इसी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्हें कुछ बड़ा करना होगा और उस भरोसे पर खरा उतरना होगा, जो टीम मैनेजमेंट ने उन पर लगातार किया है.