India vs West Indies 1st Test Team India Playing 11: क्रिकेट फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. अहमदाबाद के मैदान पर भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है. मेहमान टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं. लाल मिट्टी की पिच खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया 3 स्पिनर रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतरी है. तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल किए गए हैं. नीतीश रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर जगह मिली है.
रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है. थोड़ी नमी होगी, यह टेस्ट क्रिकेट है और हमें पहले कुछ घंटे संभालना होगा. यह एक युवा टीम है, हम मैदान पर आकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम इस विकेट पर आखिरी बल्लेबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि हमें पता है कि यह टर्न लेगी. वहीं गिल ने कहा टीम पूरी तैयारी के साथ आई है. सभी बेहतरीन लय में हैं, बस लाल गेंद के प्रति अपनी मानसिकता को ढालना है. यह बहुत अच्छी पिच लग रही है. टॉस हारने से निराश नहीं हूं. गिल ने बताया कि साल के अंत से पहले हमें चार टेस्ट मैच खेलने हैं और हम चारों में जीत हासिल करना चाहेंगे.

घरेलू सरजमीं पर पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल
ये पहला मौका है जब शुभमन गिल घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने पिछले दिनों इंग्लैंड में बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज खेली थी, जो 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी. उस सीरीज में गिल ने 754 रन किए थे. यह ऐतिहासिक प्रदर्शन था, अब देखना होगा कि गिल घरेलू सरजमीं पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.
31 साल से वेस्टइंडीज को जीत का इंतजार
पिछले 31 साल में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं जीता है. आखिरी जीत उसे 1994 में मोहाली के मैदान पर मिली थी. जबकि भारतीय सरमजीं पर वेस्टइंडीज को आखिरी टेस्ट सीरीज जीत भी 1983 में मिली थी, तब विंडीज टीमने 6 टेस्ट की सीरीज भारत को 3-0 से हराई थी.
वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच टेस्ट का हेड टू हेड रिकॉर्ड (West Indies vs India Test head-to-head record)
इतिहास में वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक 100 टेस्ट हुए हैं. इनमें वेस्टइंडीज का दबदबा है. विंडीज ने 30 टेस्ट जीते, जबकि भारत के खाते 23 जीत आईं. दोनों टीमों के बीच 47 टेस्ट ड्रा रहे. भारतीय सरमजीं पर दोनों टीमों के बीच कुल 47 टेस्ट हुए हैं, इनमें से 13 में भारत जीती, जबकि 14 में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी. 20 मुकाबले ड्रॉ भी रहे. अब देखना होगा कि अहमदाबाद टेस्ट में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है.
अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देखिए
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) : टेगेनरीन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडन सील्स.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें