Shubman Gill 10th Test century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया और रिकॉर्ड की बारिश कर दी.
Shubman Gill 10th Test century: टीम इंडिया के स्टार कप्तान शुभमन गिल रन मशीने बने हुए हैं. पहले इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान सीरीज में 754 रन कूटे थे, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी बल्ले से धमाका किया है. अहमदाबाद में उन्होंने 50 रन किए थे और अब दिल्ली टेस्ट में सेंचुरी ठोक सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने इस शतक के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. गिल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे और 177 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. यह उनके करियर की 10वीं टेस्ट सेंचुरी रही, जिसके दम पर उन्होंने रिकॉर्ड बुक हिला दी है. आए जानते हैं गिल ने इस पारी के दम पर कौन से रिकॉर्ड बनाए.
हम गिल की पारी से बने रिकॉर्ड तो जानेंगे ही, उससे पहले आपको मैच का हाल जान लेना चाहिए. टीम इंडिया ने पहली पारी 518 रनों पर घोषित कर दी है. दूसरे दिन गिल 129 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 258 बॉल पर 175 रन किए, जिसमें 22 चौके शामिल थे. साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44, नीतीश रेड्डी ने 43 और केएल राहुल ने 38 रन किए. अब विंडीज पहली पारी में बैटिंग करने उतरी है.
दिल्ली टेस्ट में 10वां टेस्ट शतक ठोक गिल ने बनाए खास रिकॉर्ड (Gill created a special record by scoring his 10th Test century in the Delhi Test)
1 – 5 शतक ठोक कोहली वाला कमाल कर दिया
शुभमन गिल अब एक कैलेंडर ईयर में 5 शतक जमाने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उन्होंने साल 2025 में 5 सेंचुरी बना दी हैं. इनमें चार इंग्लैंड दौरे पर आई थीं और अब एक वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर पूरी हुई. गिल से पहले विराट कोहली ने 2017 में 5 शतक जमाए थे. फिर गिल ने 2018 में भी यही कमाल दोहराया था. अब गिल इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
2 – सबसे कम पारियों में 5 शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बने गिल
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. उन्होंने 12 पारियों में ये कमाल करके विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली ने 18 पारियों में 5 शतक पूरे किए थे. इस लिस्ट में नंबर एक पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान पहले 5 शतक महज 10 पारियों में ही ठोक डाले थे.
3 – एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान
शुभमन गिल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 2025 में 14 सिक्स जमाए हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2023 में 13 छक्के जमाए थे. इस लिस्ट में एमएस धोनी 11 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
4 – पंत का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1
शुभमन गिल भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ऋषभ पंत को पछाड़ा. पंत के नाम 38 मैचों में 2731 रन थे, जबकि गिल अब 39 मैचों में 2826 रनों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं.
5 – गिल ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
शुभमन गिल 26 या उससे कम उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 3 पर आ गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 17 सेंचुरी जमाई थीं. नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 47 शतक बना लिए थे, दूसरे पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 26 या उससे पहले की उम्र में 34 सेंचुरी पूरी कर ली थीं.
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट (Most Test hundreds by Indian Captain)
20 – विराट कोहली (113 पारी)
11 – सुनील गावस्कर (74 पारी)
9 – मोहम्मद अजहरुद्दीन (68 पारी)
7 – सचिन तेंदुलकर (43 पारी)
5* – शुभमन गिल (12 पारी)
5 – सौरव गांगुली (75 पारी)
5 – एमएस धोनी (96 पारी)
5 – एमएके पटौदी (73 पारी)
4 – रोहित शर्मा (42 पारी)
4 – राहुल द्रविड़ (45 पारी)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H