India vs West Indies 2nd Test: टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मिली बड़ी जीत ने टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है. अब दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग 11 में 2 खास बदलाव कर सकते हैं. भारत की नजर वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप करने पर होगी.

India vs West Indies 2nd Test, Playing 11: इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएग. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी. अब दिल्ली में जब टीम मैदान पर उतरेगी, तो उसका लक्ष्य सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने का होगा, लेकिन इस मैच से पहले सबसे बड़ी चर्चा जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर हो रही है. यही वजह है कि प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है. कप्तान शुभमन गिल एक नही बल्कि 2 बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

पहले टेस्ट में 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को दिल्ली टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. बुमराह ने एशिया कप 2025 फाइनल के सिर्फ तीन दिन बाद टेस्ट मैच खेला था, अब जबकि वेस्टइंडीज की टीम अपेक्षाकृत कमजोर नजर आ रही है और आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी होनी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने स्टार पेसर को फ्रेश रखना चाहेगा. यही वजह है कि बुमराह को रेस्ट कराया जा सकता है.

इसे भी पढे़ं: ICC ने माना भारत का लोहा, ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए 3 सितारे हुए नॉमिनेट

अगर मान लीजिए बुमराह बाह हुए तो फिर उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह कृष्णा का यह पहला घरेलू टेस्ट मैच होगा, इससे टीम को बेंच स्ट्रेंथ परखने का भी मौका मिलेगा. ये तो हुई पहले बदलाव की बात वहीं दूसरा बदलाव बल्लेबाजी में हो सकता है.

दिल्ली टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की बैटिंग लाइनअप में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. बाएं हाथ के युवा बैटर साई सुदर्शन पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, ऐसे में उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है. पडिक्कल लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में दिल्ली की स्पिन-अनुकूल पिच पर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

पडिक्कल को मौका मिलने की एक और वजह है. वो ये कि टीम मैनेजमेंट आने वाले महीनों में मिडिल ऑर्डर के लिए नए विकल्प तलाशना चाहता है, खासकर तब जब भविष्य में रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम से संन्यास ले सकते हैं. पडिक्कल इस भूमिका के लिए एक अच्छा प्रयोग हो सकते हैं.

भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट की संभावित प्लेइंग 11 (India vs West Indies Delhi Test Probable Playing 11)

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत की टेस्ट टीम (वेस्टइंडीज के खिलाफ)

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H