IND vs WI 2nd Test Day 2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का दूसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 518 रनों पर घोषित कर दी। पारी घोषित होते ही टेस्ट क्रिकेट में 7 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया और नया इतिहास बन गया।
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। गिल और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक की मदद से टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। जायसवाल ने 175 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने पारी घोषित कर वेस्टइंडीज पर बढ़त बना ली।
7 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त
दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी का खास बात यह है कि इसमें एक भी लेग बाई और बाई का रन नहीं आया। टेस्ट क्रिकेट में यह बिना अतिरिक्त रन के सबसे अधिक रन बनाने वाली पारी बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2018 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चट्टोग्राम में खेले गए टेस्ट में बांग्लादेश के नाम था, जिन्होंने अपनी पारी में 513 रन बनाए थे।
भारतीय टीम की पहली पारी में केवल 2 अतिरिक्त रन शामिल थे, जो वाइड से आए। टेस्ट क्रिकेट में 500+ स्कोर वाली पारियों में यह अब तक का दूसरा सबसे कम अतिरिक्त रन वाला रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1950 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पारी में था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 549 रन बनाकर केवल 1 अतिरिक्त रन लिया था।
दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खो दिए थे। टीम इंडिया के लिए यह पारी सिर्फ शानदार रन बनाने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ने वाली और रणनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण रही।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल, जिसे दिल दे बैठे Hardik Pandya? करवा चौथ के दिन किया रिलेशनशिप का खुलासा
भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
भारत
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज
तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H