IND vs WI Test Series: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी20 खिताब अपने नाम किया, अब भारतीय टीम का ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में होगी, जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी रोस्टन चेज संभालेंगे। दोनों टीमों के पास अपने-अपने स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं और इससे यह सीरीज रोमांचक होने की पूरी संभावना है। टेस्ट मुकाबले शुरू होने से पहले आइए देखते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट में अब तक का हेड टू हेड रिकॉर्ड।
भारत vs वेस्टइंडीज: टेस्ट हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक कुल 100 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें वेस्टइंडीज ने 30 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने सिर्फ 23 मैचों में जीत दर्ज की है। शेष 47 मैच ड्रॉ रहे हैं। अंक तालिका में देखा जाए तो वेस्टइंडीज अभी भी भारतीय टीम के मुकाबले हल्का बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में भारत का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर रहा है।
भारतीय टीम स्पिनरों पर होगी निर्भर
भारतीय टीम इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजी पर काफी भरोसा करेगी। भारतीय पिचों का हमेशा से स्पिनरों के लिए अनुकूल होना टीम के पक्ष में जाता है। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टेस्ट मैच में विरोधियों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
बल्लेबाजी में टीम इंडिया के पास केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारतीय टीम के जीत के रास्ते में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भारत ने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 13 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।
23 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के पास इस दौरे पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। कैरेबियाई टीम ने 2002 के बाद से भारत के खिलाफ कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। रोस्टन चेस के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज के पास 23 साल बाद भारत को टेस्ट सीरीज में मात देने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 1983-84 से भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। उसके पास 41 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका भी है।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज
रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी, जोमेल वारिकन
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक मुकाबलों से भरपूर रहने वाली है। भारतीय टीम की ताकत स्पिनरों और बल्लेबाजों के संतुलित प्रदर्शन में है, जबकि वेस्टइंडीज की चुनौती घरेलू पिचों और अनुभवहीन युवा खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाए रखने की होगी। फैंस के लिए यह देखने योग्य होगा कि क्या भारत घर पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगा या वेस्टइंडीज इस बार भारत की चुनौती को टक्कर दे पाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H