IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रोमांचक हो चुका है. इस मैच में दूसरे दिन एक खास रिकॉर्ड बना. जिसने वानखेड़े स्टेडियम का इतिहास बदल दिया.
IND vs NZ: इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. वानखेड़े में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. जिसमें 2 दिनों का खेल पूरा हो चुका है. पहले 2 दिन यानी 48 घंटों में वानखेड़े के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा ने 4 जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट निकालकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीद जगा दी है.
वानखेड़े टेस्ट के पहले 2 दिन में कुल 29 विकेट गिरे, जो किसी भी टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिनों में वानखेड़े में गिरे सबसे ज्यादा विकेट हैं. यह एक इतिहास है. इससे पहले साल 2000 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में शुरुआती दो दिनों में 25 विकेट गिरे थे.
IND vs NZ: पहले दिन भी बना था रिकॉर्ड
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इस टेस्ट के पहले दिन 14 विकेट गिरे थे. यह पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का इस मैदान का रिकॉर्ड है. दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. इस तरह कुल 27 विकेट गिरने के साथ वानखड़े का इतिहास बदल गया.
IND vs NZ: मैच का हाल
मैच का रोमांचक मोड़ न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे, फिर भारत ने 263 रन बनाकर 28 रनों की लीड ली. दूसरी पारी में कीवियों ने दूसरे दिन के स्टंप तक 9 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं. आखिरी जोड़ी क्रीज पर है, जो तीसरे दिन बैटिंग करने आएगी और ज्यादा से ज्यादा रन जोड़कर बड़ा टारगेट देने की कोशिश करेगी. फिलहाल कीवी टीम के पास 143 रनों की लीड है.
भारत जीत सकता है मैच
भारत ने अपनी पहली पारी में शुभमन गिल (90), ऋषभ पंत (60) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 38) की पारियों की बदौलत 263 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए तीसरे दिन जल्दी से जल्दी कीवी टीम की आखिरी जोड़ी को आउट करना होगा. फिर बैटिंग में दम दिखाना होगा, क्योंकि वानखेड़े की पिच पर गेंद घूम रही है. स्पिनर्स को मदद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें