Ind vs Zim 2nd T20: जिम्बाब्वे और टीम इंडिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज दोपहर 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. शनिवार को सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. यह टीम इंडिया की साल 2024 में पहली हार थी. ऐसे में आज टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइए इस मैच से जुड़े अहम अपडेट्स पर डालते है एक नजर.

बता दें कि टीम इंडिया आमतौर पर प्लेइंग-11 में जल्दी बदलाव नहीं करती, लेकिन पहले मैच में हार के बाद टीम प्रबंधन कुछ बदलाव कर सकता है. कोच वीवीएस लक्ष्मण ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जिम्बॉम्बे के खिलाफ दूसरे मैच में ध्रुव जुरेल की जगह विकेटकीपर जितेश शर्मा और खलील अहमद की जगह हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है. पहले मैच में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया.

इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे हेड टू हेड

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल 9 T201 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 6 मैच जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं जिम्बाब्वे को इस दौरान 3 जीत मिली है. 2016 के बाद पहली बार टी20 में टीम इंडिया को हराने के बाद जिम्बाब्वे 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. मेजबान टीम की नजरें आज बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं भारत सीरीज में बराबरी करने पर होगी.

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिनमें से 23 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. टॉस जीतने वाली टीम के मैच जीतने के चांस 53.7% हैं. हरारे की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प हो सकता है.

भारत और जिंबाब्वे की संभावित प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा.

जिंबाब्वे

वेस्ली मधवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, लुक जोंग्वे, ब्लेसिंग मुजाबरबानी, तेंडाई चतारा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H