IND vs ZIM 3rd T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। यह मुकाबला हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में आज दोपहर 4:30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम से शिकस्त झेलने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में वापसी की और 100 रन के अंतर से मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. ऐसे में आज दोनों टीमें आज का मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. इस मैच से जुड़े अहम अपडेट्स पर आइए डालते है एक नजर.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया था उसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के भी नाम थे, लेकिन ये टीम वेस्टइंडीज से देर से भारत लौटे. इनके देर से भारत लौटने की वजह से टीम में इनकी जगह हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया था. अब चुकी संजू, यशस्वी और दुबे जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं और भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं. ऐसी स्थिति में इन तीनों खिलाड़ियों को भारत की प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.

ये 4 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

टीम इंडिया की तरफ से अभी तक सीरीज में कुल चार डेब्यू हो चुके हैं। इनमें ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और साई सुदर्शन के नाम शामिल हैं. इनमे अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. हालांकि वह पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जीरो रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और तूफानी शतक लगाया, उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया. अभिषेक की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है. ऐसे में वह कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

संजू लेंगे ध्रुव की जगह

टीम इंडिया के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले ध्रुव जुरेल पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए ऐसे में तीसरे मैच में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वहीं शिवम दुबे को रियान पराग की जगह मौका मिल सकता है, जबकि यशस्वी जायसवाल को साई सुदर्शन की जगह मौका मिलना लगभग तय है क्योंकि उनका नाम स्क्वाड में शामिल नहीं था.

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट

दरअसल, भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले गए हैं, जहां पहले मैच में टीम 120 रन भी नहीं बना सकी थी, तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने 235 रन का स्कोर बनाया और इसका पीछा करने में जिम्बाब्वे टीम फेल रही. हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजी दोनों के लिए फायदेमंद है.

शुरुआत में विकेट से पेसर्स को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. दोनों शुरुआती मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करते हुए मैच जीती है. ऐसे में तीसरे टी20 में भी जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है.

पहले बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी

अगर बात करें आंकड़ों की तो हरारे के इस मैदान पर अब तक 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 25 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं सिर्फ 18 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है. हरारे में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 155 से 160 रनों के बीच देखने को मिला है.

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, क्लाइव मैंडेड (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डियोन मायर्स।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक