IND vs ZIM 5th T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट क्लब में खेला जाएगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है. ऐसे में आज शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां जीत का चौका लगाना चाहेगी. जबकि मेजबान जिम्बाब्वे के पास सम्मान बचाने का मौका होगा, क्योंकि उसने पहले मैच में जीत दर्ज की थी और आज आखिरी मैच जीतकर सम्मान के साथ सीरीज को समाप्त करना चाहेंगे.

बता दें कि भारत को इसके बाद इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन सराहनीय रहा और माना जा रहा है कि टीम अंतिम मैच में प्लेइंग-11 में कुछ प्रयोग कर सकती है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथी टी20 मैच में शुभमन और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार बल्लेबाजी की थी और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ऊपरी क्रम पर उतारा जा सकता है. शुभमन और यशस्वी ने अपनी क्षमता दिखाई है. शुभमन ने इस दौरे पर लगातार अर्धशतक लगाए हैं, जबकि यशस्वी ने भी नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी. वहीं, शिवम दुबे, रियान पराग और सैमसन को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. कप्तान गिल से जब अंतिम टी20 के लिए टीम में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोच से बात करेंगे और टॉस के दौरान ही किसी बदलाव के बारे में जानकारी देंगे.

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हैं. हरारे में अब तक 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इसमें 26 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. यहां 24 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीते हैं. यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 54.55% है.

भारत और जिम्बाब्वे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे

वीस्ली मधवेरे, ताडीवनाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फरज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H