IND vs ZIM, Rajat Patidar: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले मैच में जब टीम इंडिया को हार मिली तो फैंस को आईपीएल 2024 में RCB के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी की खूब याद आई है.
IND vs ZIM, Rajat Patidar: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल कप्तान बनाए गए हैं. पहले मैच में ही टीम इंडिया को 13 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाज हरारे की पिच पर फ्लॉप रहे. डेब्यू करने वाले रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल तीनों के लिए यह मैच अच्छा नहीं गया. सिकंदर रजा की कप्तानी में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 116 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी इंडियन टीम 102 रन ही बना सकी. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का सामना करने में पूरी तरह से नाकाम रहा. ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंडाई चटारा जैसे तेज गेंदबाजों की गति का भारतीय टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
पहले टी20 में रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और रियान पराग जैसे आईपीएल के सुपर स्टार बल्लेबाज पहले मुकाबले में दोहरे अंक तक भी न पहुंच सके. यही कारण था कि भारतीय टीम ने 22 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विकेट गिरते गए और टीम को हार मिली.
रजत को ना चुनकर बड़ी गलती कर दी
भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद फैंस चयनकर्ताओं पर गुस्सा निकाल रहे हैं. फैंस को मिडिल ऑर्डर बैट्समैन रजत पाटीदार की याद आई है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए कई यादगार पारियां खेली थीं. वो मुश्किल कंडीशन से टीम को बाहर निकालने के लिए पहचाने जाते हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘रजत पाटीदार हमें आपकी आवश्यकता है. वहीं एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया कि जिम्बाब्वे के उन्हें टीम में न चुनकर बड़ी गलती कर दी.’
कौन हैं रजत पाटीदार?
रजत पाटीदार दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं. पिछले कुछ सीजन इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता है. रजत ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 30.38 की औसत से 395 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 21 चौके और 33 छक्के निकले थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक