दिल्ली। भारत ने चीन को बेहद कड़े और दो टूक शब्दों में कहा है कि ये पूरी तरह से चीन पर निर्भर करता है कि वो संबंधों को किस दिशा में ले जाना चाहता है। ये चीन तय कर ले।
सीमा पर चीन की चालबाजियों और हरकतों के चलते दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति है। भारत के चीन में राजदूत विक्रम मिस्त्री ने कहा कि चीन को इस पर सावधानी से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहाकि दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव न हो इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि चीन एलएसी पर नए निर्माण करना तुरंत बंद कर दे और एलएसी का सम्मान करे।
एक इंटरव्यू में भारतीय राजदूत ने कहा कि उन्हें यकीन है कि चीन इस बार जिम्मेदारी से काम करेगा और सोच समझकर कोई भी फैसला लेगा। वह अपनी जिम्मेदारी समझते एलएसी पर जारी तनाव को खत्म करेगा और वहां से पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि चीन को बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में आने और भारतीय जमीन पर निर्माण करने की अवैध हरकत को तुरंत बंद करना होगा, वही चीन के हित में होगा।