India Warns Muhammad Yunus Government: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं (Killings of Hindus in Bangladesh) पर भारत ने सख्त रूख अपनाते हुए मोहम्मद यूनुस सरकार को चेतावनी दी है। बांग्लादेश में 18 दिन में 5 हिंदुओं की हत्या (5 Hindus Murder in 18 days) पर भारत ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को चेतावनी देते हुए ऐले हमलों पर रोक लगाने की चेतावनी दी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पर हो रहे हमले को नजरअंदाज करने से अपराधियों का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनदेखी से अपराधियों का हौसला बढ़ता है और अल्पसंख्यकों के बीच डर और असुरक्षा की भावना गहरी हो जाती है।
बता दें कि बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के राज में हिंदुओं पर खूब अत्याचार हो रहे हैं। बांग्लादेश में पिछले 18 दिन में 5 हिंदुओं की निर्मम हत्या मुस्लिम कट्टरपंथियों ने कर दी है। साथ ही पिछले दिनों महिलाओं के साथ दरिंदगी किए जाने की कई घटनाएं भी सामने आई है। अब मामले में संज्ञान लेते हुए भारत ने बांग्लादेश को चेतावनी दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनके घरों और व्यवसायों पर चरमपंथियों द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों का चिंताजनक सिलसिला देख रहे हैं। इस तरह की सांप्रदायिक घटनाओं से तुरंत और सख्ती से निपटना जरूरी है। हमने इस तरह की घटनाओं को व्यक्तिगत दुश्मनी, राजनीतिक मतभेदों या बाहरी कारणों से जोड़ने की एक चिंताजनक प्रवृत्ति देखी है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की अनदेखी से अपराधियों का हौसला बढ़ता है और अल्पसंख्यकों के बीच डर और असुरक्षा की भावना गहरी हो जाती है।
भारत-बांग्लादेश संबंधों में बढ़ा तनाव
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों और भारतीय राजनयिक मिशनों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव बढ़ा है। देश में 12 फरवरी को चुनाव प्रस्तावित हैं, लेकिन सुरक्षा स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और राजनीतिक दलों के बीच टकराव भी बढ़ रहा है। भारत ने बांग्लादेश में फैलाए जा रहे कथित ‘भारत-विरोधी झूठे नैरेटिव’ को भी खारिज करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षा सुनिश्चित करना यूनुस सरकार की जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


