दिल्ली. T-20 वर्ल्डकप 2021 का धमाकेदार सीरीज शूरू हो गई है. वहीं, इसके पहले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दे दिया. सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. ओपनर केएल राहुल और ईशान किशन ने एक धमाकेदार पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया. जिसके बाद अंत में ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

ये रहा स्कोर

इंग्लैंड 188/5 (20 ओवर)
भारत 192/3 (19 ओवर)

बता दें कि पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड ने भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके ओपनिंग के लिए केएल राहुल और ईशान किशन मैदान पर उतरे थे. दोनों ओपनर्स ने शुरुआत से ही धुआंधार बैटिंग की और अपनी IPL की फॉर्म को आगे बढ़ाया. केएल राहुल ने शानदार 24 बॉल में 51 रन बनाए, तो वहीं ईशान किशन ने 70 रनों की बड़ी पारी खेली.

इसे भी पढ़ें OMG : Anushka Sharma और Virat Kohli के बीच आई दूरी ! एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट …

जिसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने टीम को स्कोरलाइन के पार पहुंचाया. ऋषभ पंत ने सिर्फ 14 बॉल में 29 रन बनाए और तीन छक्के भी जड़े. अंत में पंत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

मोहम्मद शमी और बुमराह का दिखा जलवा

मैच के पहले हुए टॉस में टीम इंडिया ने जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया, भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की, साथ ही तीन विकेट भी लिए. भारत को पावरप्ले में ही दो सफलता मिल गई थीं, इसके बाद कुछ-कुछ देर में टीम को विकेट मिलते रहे. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए, लेकिन मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने सधी हुई गेंदबाजी की.

इसे भी पढ़ें – IPL Final : जीत के बाद MS Dhoni को आया फोन, किसी ने कहा CSK के मालिक का फोन, तो किसी ने कहा Modi जी का फोन …

वहीं, इंग्लैंड की ओर से कई बल्लेबाजों को बढ़िया शुरुआत मिली, लेकिन बड़े स्कोर में कुछ ही बल्लेबाज उसे तब्दील कर पाए. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्ट्रॉ ने 49, मोइन अली ने 43 रनों की धुआंधार पारी खेली.

बता दें कि T-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का अभी एक और वॉर्म-अप मैच है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेला जाना है. भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.