स्पोर्ट्स डेस्क।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला थिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा, सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.

वेस्टइंडीज ने जीता मैच

सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए, भारतीय टीम की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, इसके लिए 30 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में शिवम दुबे ने 3 चौका  तो वहीं 4 सिक्सर लगाया.

इसके अलावा रिषभ पंत 22 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे, पंत ने अपनी इस पारी में 3 चौका और 1 सिक्सर लगाया, रोहित शर्मा 18 गेंद में 15 रन, लोकेश राहुल 11 गेंद में 11 रन, विराट कोहली 17 गेंद में 19 रन, श्रेयस अय्यर 11 गेंद में 10 रन, रविंन्द्र जडेजा ने 11 गेंद में 9 रन की पारी खेली.

वेस्टइंडीज ने आसानी से किया टारगेट चेज

171 रन के टारगेट को कैरेबियाई टीम ने आसानी से चेज कर लिया,  2 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही 173 रन ठोक दिए और मैच अपने नाम कर लिया, वेस्टइंडीज की ओर से सिमंस ने 45 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 4 चौका और 4 सिक्सर लगाया, इसके अलावा लेविस ने 35 गेंद में 40 रन, 23 रन हेटमायर, और पूरन ने 18 गेंद में  नाबाद 38 रन की पारी खेली। और अपनी टीम को आसानी से मैच जितवाने में अहम रोल अदा किया.

टीम इंडिया की गेंदबाजी

171 रन के टारगेट को भारतीय गेंदबाज नहीं बचा सके, भारतीय गेंदबाजों में वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका.

सीरीज 1-1 से बराबरी पर

वेस्टइंडीज के इस जीत के साथ ही अब 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है, जहां अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच काफी रोमांचक हो चुका है, जहां दोनों ही टीम जीत हासिल करना चाहेंगी क्योंकि जो भी टीम सीरीज का तीसरा मैच जीतेगी वो टी-20 सीरीज अपने नाम कर लेगी.