स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों 3 मैच की वनडे सीरीज जारी है जहां सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार के दिन 18 दिसंबर को खेला जाएगा, मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में डेढ़ बजे से होगी. और इस मैच पर हर किसी की नजर रहने वाली है क्योंकि भारतीय टीम के लिए ये मैच करो या मरो का होगा.
टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया के प्रदर्शन पर हर किसी की नजर रहने वाली है क्योंकि भारतीय टीम को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसके लिए ये करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि एक और मैच हारते ही भारतीय टीम सीरीज भी अपने हाथ से गंवा देगी.
वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले वनडे मैच में शानदार अंदाज में जीत हासिल की थी, इस मैच में पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी और अब सीरीज के दूसरे वनडे मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतना चाहेगी, क्योंकि एक मैच में और हार मतलब सीरीज टीम इंडिया के हाथ से निकल जाएगी, ऐसे में ये वनडे सीरीज अब काफी दिलचस्प हो चुकी है.
सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की टॉप थ्री बुरी तरह से फ्लॉप रही थी लेकिन भारतीय टीम 300 स्कोर के करीब तक पहुंच गई थी, इस मैच में टॉप थ्री से भी बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के गेंदबाज चेन्नई में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके थे ऐसे में इस मैच में उन पर भी सबकी नजर रहने वाली है, इसके अलावा पिछले कुछ मैच से भारतीय टीम की फील्डिंग भी कुछ खास नजर नहीं आ रही है.
पिछले कुछ साल में फील्डिंग में भारतीय टीम ने जो मापदंड तय कर दिए हैं उसे देखते हुए भारतीय टीम की फील्डिंग पिछले कुछ मैच से बिखरी बिखरी नजर आ रही है ऐसे में इस मैच में इस पर भी सबकी नजर रहने वाली है.