स्पोर्ट्स डेस्क- वेस्टइंडीज इन दिनों भारत दौरे पर है जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेला जाना है, टी-20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 6 दिसंबर से होने जा रहा है। जिस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि टी-20 क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट होता है जहां कोई  भी टीम कभी बाजी मार सकती है, और वैसे भी वेस्टइंडीज क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट की चैंपियन टीम है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में शुक्रवार से खेला जाना है, मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।

सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला थिरुवनंतपुरम में 8 दिसंबर को खेला जाएगा, और फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच मुंबई में 11 दिसंबर को खेला जाएगा, ये सभी मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे। टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी जहां विराट कोहली करेंगे तो वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी ड्वेन ब्रावो करेंगे।

इतना ही नहीं इस सीरीज में क्रिस गेल के फैंस के लिए थोड़ी झटका है क्योंकि क्रिस गेल ने कुछ समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है इसलिए वो इस सीरीज में नहीं खेलेंगे, तो वहीं आंन्द्रे रसेल भी मौजूदा सीरीज में नजर नहीं आएंगे।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया  

विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, मनीष पांडे, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंन्द्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे, रविंन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग, एविन लेविस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वाल्श, केशरिक विलियम्स।