स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच राजकोट में जारी है, जहां टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, और पहले दिन का खेल खत्म भी हो गया है, जहां भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 364 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 72 और रिषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद हैं.

पहला दिन बल्लेबाजों के नाम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बल्लेबाजों के नाम रहा, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. पहले युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक जड़ा, और 134 रन की पारी खेली, जिसमें 19 चौके भी लगाए. हालांकि लोकेश राहुल कुछ खास नहीं कर सके, और अपना खाता भी नहीं खोल पाए, लेकिन पुजारा जरूर अपने शतक से चूक गए. चेतेश्वर पुजारा ने 86 रन की पारी खेली, 14 चौके लगाए, कप्तान विराट कोहली आए तो शुरू से ही अपने रंग में दिखे, और अभी भी 72 रन बनाकर नाबाद हैं. अजिंक्या रहाणे 41 रन बनाकर आउट हो गए. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 17 रन बनाकर अभी विराट कोहली के साथ नाबाद हैं.

अब इनसे है शतक की उम्मीद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जहां 72 रन बनाकर नाबाद हैं, और अब हर किसी को उनसे शतक की उम्मीद है. अगर कोहली मैच के दूसरे दिन शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो ये उनके टेस्ट करियर का 24 वां शतक होगा. बात रिषभ पंत की करें तो अपने पिछले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में शतक लगाकर रिषभ पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, और अभी 17 रन बनाकर नाबाद हैं. इस युवा खिलाड़ी से भी इनके फैंस को शतकीय पारी की उम्मीद रहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों ही दिल्ली के खिलाड़ी राजकोट में मैच के दूसरे दिन क्या कमाल करते हैं.

वेस्टइंडीज के गेंदबाज

बात वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की करें तो  गैब्रियल, बिशू, लेविस और चेस चारो ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किये हैं।