नई दिल्ली। भारत सरकार ने चंद्रयान -3 मिशन की सफलता का हर साल जश्न मनाने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में घोषित किया है. इसी दिन विक्रम लैंडर चंद्रमा के अनछुए, अनजाने दक्षिण ध्रुव पर उतर था. एक चंद्र दिन (पृथ्वी के 14 दिन) तक सक्रिय रहने के दौरान चंद्रमा की सतह के साथ अंदर की जमीन और वातावरण की ढेरों जानकारी एकत्रित की थी.